पटना|गर्भाशय के ट्यूमर से पीड़ित महिला की जान लेप्रोस्कोपी हिस्टेक्टोमी तकनीक से शिवम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बचा ली। डॉ. सारिका राय और सर्जन डॉ. अजय की टीम ने गर्भाशय में स्थित पांच महीने के बच्चे के बराबर के ट्यूमर को निकाला। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे होने वाली परेशानी से निजात मिल गई है।डॉ. सारिका राय ने बताया कि पाटलिपुत्र कोलाॅनी की 52 वर्षीय रूना सिंह के गर्भाशय में ही ट्यूमर हो गया था। इसके पहले भी पीड़िता का तीन-चार बार अाॅपरेशन हो चुका है। इसलिए महिला का इस बार पेट खोलना ठीक नहीं था। इसलिए निर्णय लिया गया कि लेप्रोस्कोपी हिस्टेक्टोमी से ही ट्यूमर को निकाला जाए और अंतत: यह प्रयोग सफल रहा। यह अत्यंत अाधुनिक तकनीक है। इसमें काफी छोटा चीरा लगाकर ट्यूमर निकाल लिया जाता है। मरीज को कष्ट कम होता है और दो-चार दिनाें में दैनिक कार्य निपटाने में सक्षम हो जाता है।